Placeholder canvas

IND vs ENG: तीसरे टी20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

IND vs ENG:  टीम इंडिया को आज, 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20I खेलना हैं। टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढञत बना चुका है।

माना जा रहा है कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईये एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के संभावित बल्लेबाज क्रम पर।

1.रोहित शर्मा

2 90

शुरूआती दोनों ही टी20I में कप्तान रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने छोटी लेकिन ताबड़तोड़ परियां खेली है। ऐसे में कप्तान एक बार बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। टीम इंडिया वैसे भी वर्ल्ड कप टी 20I की तैयारी कर रही है। ऐसे में Team India सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान के साथ ही जाना पसंद करेगी।

2. ऋषभ पंत

3 14

दूसरे टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर बतौर ओपनर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी थी। वैसे भी काफी बड़े खिलाड़ियों का मानना है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत के साथ बतौर ओपनर ही उतरना चाहिए। ऋषभ की शैली उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट करती है।

3. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

दूसरे टी20 में विराट कोहली महज 1 रन बना कर फिर आउट हो गए। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट भी अब उन्हें ज्यादा मौके देने की मंशा नहीं रखेगी। अगर ऐसा हुआ तो नंबर तीन पर शानदार फॉर्म में रहें धुरंधर बल्लेबाज दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है।

4. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इस पोजीशन में सूर्यकुमार यादव अभी तक खेल रहें थे। पर जैसे की Team India सीरीज पहले ही जीत चुकी है ऐसे में टीम कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। उनमें से एक विराट कोहली के विकल्प माने जाने वाले श्रेयस भी हो सकते हैं।

5. हार्दिक पांड्या

IND vs IRE

हार्दिक का प्रदर्शन अभी तक बतौर ऑल राउंडर शानदार रहा हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही वो फॉर्म में हैं। इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज गेंद जो 146 से ऊपर की गति की थी फेंकी। हार्दिक जैसे ऑल राउंडर के साथ टीम बने रहना चाहेगी।

6. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

कार्तिक के अनुभव के चलते उनकी भूमिका को एक फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में उनको आखिरी टी20I में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की पूरी पूरी संभावना है। दिनेश इस सीरीज में वैसे कुछ खास नहीं कर पाए है।

7. रविंद्र जडेजा

6

पिछले मैच में ये जडेजा की ही पारी थी जिसने टीम के टोटल को एक सम्मानजनक स्तिथि में पहुंचाया था। पिछले कुछ सालों में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में काफी काम किया है। उनका भी इस प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का कमाल, आज के मैच में बने कुल 14 रिकाॅर्ड