Placeholder canvas

क्या टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की होगी छुट्टी? बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) इन दिनों मुश्किलों से घिर गए हैं। हाल ही में उनका मीडिया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चेतन शर्मा ने इस वीडियो में विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच हुई कंट्रोवर्सी तथा रोहित शर्मा और विराट कोहली के विवाद के बारे में बात की है।

चेतन शर्मा ने टीम इंडिया से संबंधित जुड़े हुए हर एक मुद्दे पर विवाह की से बात की है। मगर उनको इस बात की भनक नहीं लगी कि उनका स्टिंग ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसके बाद अब वह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई उठा सकती है कड़ा कदम

चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के वायरल होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि उनकी कुर्सी भी खिसक सकती है। चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन ज़ी न्यूज़ ने किया है। इस दौरान उन्होंने अहम खुलासे किए हैं।

बीसीसीआई चेतन से थी शायद नाराज

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा से नाखुश थी और अब जब उनका स्टिंग ऑपरेशन वायरल हो गया है तब उन्हें पद से हटाने की दिशा में काम कर रही है। बीसीसीआई चेतन शर्मा से इसलिए भी नाराज चल रही है क्योंकि वह अंदर के मसलों पर बाहरी व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :“सचिन तेंदुलकर नाखुश थे लेकिन धोनी..”, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने खोला बड़ा राज

चेतन शर्मा का भविष्य तय करेंगे ये

समाचार एजेंसी बीसीसीआई के एक विश्वस्त अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा,’बीसीसीआई सचिव जय शाह तय करेंगे कि चेतन शर्मा चयन समिति में रहेंगे या नहीं। सवाल यह है कि क्या t20 कप्तान हार्दिक पांड्या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा सिलेक्शन मीटिंग में चेतन के साथ बैठना चाहेंगे, यह जानते हुए कि उन्होंने आंतरिक चर्चाओं को बढ़ाने का काम किया है।

गौरतलब है कि चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा तब हुआ है जब भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीत चुकी है जबकि दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज