Placeholder canvas

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला गया था जबकि अब 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।

टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव बनाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ मेहमान टीम दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने की जुगत में होगी। दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक परेशान करने वाली खबर निकल कर सामने आई है।

दूसरे टेस्ट से भी नदारद रहेंगे श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले में भी मैदान पर नहीं उतरे थे। और अब वह दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी फिट नहीं हुए हैं।

मौजूदा समय में वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मैदान पर उतारकर कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

टीम में वापसी के लिए खेलना होगा डोमेस्टिक मैच

श्रेयस अय्यर को चोट से ठीक होने के बाद सीधे तौर पर दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतारा जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उन्हें 90 ओवर क्षेत्ररक्षण करना पड़ेगा जबकि टीम के लिए उन्हें अधिक देर तक क्रीज पर बल्लेबाजी भी करनी पड़ सकती है। ऐसे में गौर करना इस बात पर जरूरी होगा कि सिलेक्शन कमेटी उन्हें मध्यप्रदेश के खिलाफ ईरानी कप के लिए फिटनेस साबित करने की खातिर लिस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह देती है या नहीं।

सिलेक्शन कमिटी ने भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी घरेलू क्रिकेट में खेलकर फिटनेस साबित करने को कहा था। ऐसे में रविंद्र जडेजा ने भी सौराष्ट्र के लिए रणजी मुकाबला खेला था उसके बाद ही उनकी टीम में वापसी हुई थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बुमराह को बचाकर रखना चाहती है टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा और इस साल के आखिरी में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलना है।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को किसी भी प्रकार की चोट से बचाए रखने का प्रयास कर रही है। ऐसे में संभव होता जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही मैदान पर वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर