Placeholder canvas

भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से मचाया कहर, 3 गेंद में झटके 3 विकेट, फिर भी नहीं हुआ हैट्रिक, जानिए वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 62 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की टीम को गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 34 रनों की हार झेलनी पड़ी है। गुजरात की टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 58 गेंदों पर 101 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया था।

भुवनेश्वर कुमार ने झटके पांच विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले की अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में गेंद से तूफान लाने का काम किया। आखिरी ओवर की शुरू की 3 गेंदों पर उनके खाते में 3 विकेट जुड़े। लेकिन उनके नाम पर हैट्रिक नहीं दर्ज हुई।

भुवनेश्वर कुमार ने ओवर की पहली दो गेंदों पर 2 विकेट झटक डाले लेकिन इसके बाद भुनेश्वर ने अगली गेंद पर बल्लेबाज को रन आउट कर दिया। फिर उन्होंने एक और बल्लेबाज को पवेलियन जाने को मजबूर किया। मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के नाम पर कुल 5 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा सत्र में उनसे पहले मार्क वुड भी पंजा झटक चुके हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ

गुजरात के इन गेंदबाजों ने सनराइजर्स को बांधे रखा

मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने भले ही 5 विकेट निकाले लेकिन जीत गुजरात टाइटंस के खाते में ही दर्ज हुई है। गुजरात के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है और अपने नाम पर 4 विकेट दर्ज कराने के साथ ही पर्पल कैप अपने नाम कर ली है।

उनके अलावा इस मुकाबले में गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने भी चार विकेट झटके हैं। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर ही 4 विकेट अपने नाम कर डाले थे।

गौरतलब है मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही गुजरा टाइटंस की टीम 9 जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। अब उसकी कुल 18 अंक हो गए हैं तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक केवल 4 मुकाबले ही जीत पाई है और ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है।

गुजरात के बाद मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर जैसी में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना पूरा दमखम झोंकने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ