Placeholder canvas

रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान? Ravi Shastri ने गिनाए ये तीन नाम

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के भविष्य की कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईपीएल के इस सत्र में टीम इंडिया के भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान के बारे में पता करने का अच्छा अवसर है।

आईपीएल साल 2022 के टूर्नामेंट में लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी अलग-अलग आईपीएल टीमों की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और इस बार के आईपीएल में कमेंट्री करने जा रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का इसके साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर साफ तौर पर कहना है कि वह भारत को सही दिशा में लेकर जा रहे हैं और उनका काम काफी शानदार है।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं भविष्य में भारतीय टीम के कैप्टन

Ravi Shastriआपको बताते चले कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया के साथ अपना कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म करने के बाद अब आईपीएल में कमेंट्री के जरिए वापसी करेंगे।

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से व्हाइट बॉल में शानदार रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा।

इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है। पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है।’

IPL में हार्दिक पांड्या पर पूरे देश की होंगी निगाहें

Hardik Pandya

दूसरी तरफ चोट के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाजी पर पूरी तरह से मौन हैं। मगर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को ऐसा लगता है कि इस बार के आईपीएल में हर क्रिकेट फैंस की निगाह हार्दिक पांड्या के ऊपर टिकी होंगी।

ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते नजर आएगा। शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा,”आईपीएल में हार्दिक के प्रदर्शन पर पूरा देश नजर रखेगा। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है।”

गौरतलब है कि रवि शास्त्री के साथ इस बार कमेंट्री पैनल में सुरेश रैना भी शामिल होंगे। यह दोनों पूर्व खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा बन चुके हैं। रवि शास्त्री ने कहा,”मुझे लगता है कि भारतीय टीम की नजरें किसी और चीज की तुलना में तेज गेंदबाजी विभाग पर अधिक होंगी क्योंकि वह आईपीएल के 4 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी, जानिए किस प्लेयर को अब मिली जिम्मेदारी