Placeholder canvas

हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 4 टीमों को मिलेगा IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह?

इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 30 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके। और दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर और वर्तमान सत्र में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

इस कड़ी में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन टीमों के नाम गिनाए हैं जो साल 2022 में प्ले ऑफ तक का सफर तय कर सकती हैं। लेकिन हरभजन सिंह ने जिन टीमों के नाम गिनाए हैं उन टीमों में 5 बार,4 बार और 2 बार ट्राफी जीतने वाली टीमों के नाम शामिल नहीं है।

भज्जी के अनुसार ये 4 टीमें पहुंचेगी प्ले ऑफ में

2 235टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्ले आफ के लिए दो नई टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं।

अगर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की मानें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्ले ऑफ में पहुंच सकती हैं। दूसरी तरफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम नहीं लिया है।

आईपीएल 2022 की अब तक की अंकतालिका पर एक नज़र

GT vs CSK

अगर आईपीएल 2022 के अब तक के सफ़र की बात करें तो अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पहले स्थान पर, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम दूसरे स्थान पर, लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) की टीम तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) की टीम चौथे स्थान पर है।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस की टीम अब तक कुल पांच पांच मुकाबले अपने नाम कर चुकी हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक छह मुकाबले खेलकर चार में जीत हासिल कर ली है मगर हरभजन सिंह ने इस टीम को प्ले आफ के दावेदारों में शामिल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब