Placeholder canvas

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज बना टॉपर, हर दिन करता था 14 घंटे पढ़ाई

New Delhi: बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल के हिमांशु राज ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB में मैट्रिक परीक्षा 2020 में टॉप किया है। हिमांशु ने पूरे बिहार में सबसे ज्यादा नंबर पाकर BSEB टॉप किया है। हिमांशु ने 500 के टोटल माक्स में से 481 माक्स हासिल किए हैं जो 96.20% बने है।

बिहार के टॉपर बने हिमांशु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो कोचिंग करने के अलावा अपने पापा के साथ भी पढ़ाई करते थे। अकेले घर पर ही वो हर रोज 14 घंटे पढ़ाई करते थे। उनकी हर रोज के घंटों की मेहनत का फल आज हम सब लोग देख रहे हैं। बिहार टॉपर हिमांशु ने बताया कि वह भविष्य में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। जिसके लिए आगे भी और कड़ी मेहनत करेंगे।

Background 4 4

हिमांशु ने बताया कि उनके पिता एक किसान है, वह दूसरों के खेतों में पट्टे के तौर पर खेती करते है। उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसा हो जाता था कि पैसों की तंगी से पढ़ाई में बहुत ही दिक्कत आती थी। लेकिन किसी तरह से मेरी पढ़ाई कभी बंद नहीं हुई। इसके साथ ही हिमांशु ने ये भी बताया कि कई बार ऐसा होता था कि वो अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे। ताकि वो अपने पापा के काम उनकी थोड़ी सी मदद कर सके। इन सभी काम करने का साथ साथ वो अपनी पढ़ाई को भी पूरा टाइम देते थे। उनका कहना है कि यहीं वजह हैं कि आज वो पूरे बिहार में टॉप आए है। हालांकि उनके परिवार स्थिती अभी भी मजबूत नहीं है।

बता दें कि बिहार मैट्रिक रिजल्ट के लिए स्टूडेंट पिछले काफी समय से बेसब्री के साथ इंजतार कर रहे थे। उनका ये इंतजार आज दौपहर 12:40 बजे खत्म हुआ, जब बिहार बोर्ड ने अपने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। ऐसा पहली बार हुआ हैं कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट स्टेट के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया है।