Placeholder canvas

बोनी कपूर के घर के नौकर को हो हुआ कोरोना, पूरे कपूर फैमली का भी हुआ कोरोना टेस्ट

New Delhi: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर और प्रोड्यूस बोनी कपूर के लोखंडवाला वाले ग्रीन एकर्स हाउस में काम करने वाले एक नौकर को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी खुद बोनी कपूर ने मंगलवार को एक बयान रिलीज करके दी है। इस बात की जानकारी मिलते ही बोनी कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और अर्जुन कपूर ने अपने – अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट रिलीज किया है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनके एक हाउस क्लीनर को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

सोशल मीडिया पर रिलीज किए इस बयान में बोनी कपूर ने कहा कि 23 साल उनके हाउस क्लीनर चरण साहू अंधेरी में अपने घर पर उनके साथी कर्मचारियों के साथ रहते हैं। इन्ही में एक मेंबर ने बताया कि चरण शनिवार शाम से खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा था। जिसके बाद बोनी कपूर ने उसे कोरोना वायरस का टेस्ट का करवाने के लिए भेजा।

cddfgh

COVID-19 के टेस्ट में उसका रिजल्ट पॉजीटिव आया। जिसके बाद बोनी कपूर ने समाज के अधिकारियों को इस बारे में बताया,जिसके बाद इस केस के बारे में बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) को बताया गया। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव चरण साहू आईसोलेशन में है।

अपने बयान में बोनी कपूर ने कहा कि “हमारा पूरा परिवार मेडिकल टीम के बताए गए निर्देशों का पालन कर रहा है। इस समय मैं महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का बहुत ही शुक्रगुजार हूं, कि ये सब हम पर ध्यान दिए हुए है। इस समय मेरे बच्चे मेरे साथ ही है, वो सब लोग बिल्कुल ठीक है। हम लोगों में से किसी में ही कोरोना के लक्षण नहीं है। इसके अलावा मेरे स्टाफ के बाकी मेंबर्स भी बिल्कुल स्वास्थ्य है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे घर में काम करने वाले चरण जल्द ही इस बीमारी से पूरी तरह रिकवर हो जाएगे।” बता दें कि नौकर के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट रिल्जट के बाद अब पूरे कपूर फैमली का भी कोरोना टेस्ट किया गया है।