Placeholder canvas

जैसे भगवान हनुमान ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई, ठीक वैसे ही भारत ने मदद की है-ब्राज़ील राष्ट्रपति

New Delhi: इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से परेशान हैं। वहीं भारत कोरोना से लड़ने के लिए अपने मित्र देशों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका के बाद अब ब्राजील लैटिन अमेरिका ने भी इस मदद के लिए भारत को थैक्यू कह रहा है। ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेर बोलसनारो ने कोविद -19 से लड़ने के लिए प्रमुख दवा के निर्यात के लिए धन्यवाद करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिठ्ठी लिखीं जिसमें उन्होंने रामायण का उल्लेख किया है।

कोरोना वायरस के संकट के बीच भारत से मिली के लिए शुक्रिया कहते हुए ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेर बोलसनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। जिसमें कहा- ” इस मुश्किल टाइम में जिस रह से भारत ने ब्रजील की मदद की है, ये वैसा है जैसे भगवान राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए जैसे हनुमान जी हिमालय से संजिवनी लाए थे, और यीशू ने उन लोगों को ठीक कर दिया जो बीमार थे।”

्ीूबरपक
ब्राजीली राष्ट्रपति की चिट्ठी का अंश

बता दें कि 8 अप्रैल को पूरे भारत में हनुमान जंयती मनाई जा रही हैं। बता दें कि भारत ने मंगलवार को ये घोषणा की थी कि जिन देशों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ज्यादा जरूरत हैं उन देशों कि भारत जरूरत मदद करेगा। इस बयान के बाद ही ब्राजील ने भारत की इतनी तारीफ की है।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेर बोलसनारो इस बार भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि तौर शामिल थे। इस दिन दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए सहयोग के कई क्षेत्रों को खोला था। ब्राजील के राष्ट्रपति और भारतीय पीएम ने टेलीफोन पर बात की और COVID-19 महामारी के प्रसार को मद्देनजर रखते हुए वैश्विक स्थिति पर चर्चा की। भारत सरकार के एक बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने इस कठिन घड़ी में ब्राज़ील के राष्ट्रपति को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वे इस बात पर सहमत हुए कि उनके अधिकारी COVID-19 स्थिति और इसकी उभरती चुनौतियों के संबंध में नियमित संपर्क में रहेंगे।”