Placeholder canvas

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह? ब्रायन लारा ने कर दी भविष्यवाणी

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021का आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही पाकिस्तान की टीम से होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक यूनिट के तौर पर पूरे टूर्नामेंट में खेल दिखाया है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम को इस बार के टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का किताबी दावेदार बताया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ आरोन आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को बराबर की टक्कर मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के फॉर्म में वापसी करने के बाद कंगारुओं की टीम भी काफी बैलेंस नजर आ रही है। आज होने वाले इस मुकाबले को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोन फिंच की टीम पाकिस्तान को हराने में नाकाम साबित होगी ऐसे में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच होना तय है।

बैटिंग-बॉलिंग दोनों की बदौलत फाइनल खेलेगा पाकिस्तान

babar azam rizwan tr

विंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दूसरे सेमीफाइनल से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मेरी भविष्यवाणी – पाकिस्तान। ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही खतरनाक टीम है। उनके पास एक दमदार लाइनअप मौजूद है, जो किसी को भी हरा सकता है। लेकिन, पाकिस्तान के पास बॉलिंग और बैटिंग दोनों में काबिलियत मौजूद है जिसके दम पर वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम मौजूदा विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है उसने अपने पहले ही मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात देकर ताबड़तोड़ आगाज किया था अब ब्रायन लारा को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाएगा और फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है पाक टीम

1 46

अगर पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस की बात करें तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे ओपनर बल्लेबाज टीम को लगातार ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं। बाबर आजम रन बनाने के मामले में इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

अगर पाकिस्तान की मध्यक्रम की बात करें तो शोएब मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में शानदार 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर विरोधी टीमों को यह संदेश देने की कोशिश की थी कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भी जरूरत पड़ने पर टीम की नैया पार लगा सकता है। जबकि पाकिस्तान की गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और शादाब खान जैसे गेंदबाजों के कंधों पर है।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग, बाबर आजम नंबर-1, विराट कोहली 8वें नंबर पर फिसले, देखें लिस्ट