Placeholder canvas

नीता अंबानी की टीम ने जिस धुरंधर को 17.5 करोड़ में खरीदा, अब उसने भारत के खिलाफ ठोका करियर का पहला शतक

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए।

कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने बल्ले से मचाया तूफान

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा जहां 165 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं तो वहीं कैमरून ग्रीन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ दी, हालांकि कैमरून ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हो गए।

कैमरून ग्रीन टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक शानदार अंदाज में पूरा किया है। कैमरून ग्रीन ने 143 गेंद में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 20 चौके जड़े।

नीता अंबानी की टीम ने 17.5 करोड़ खर्च करके खरीदा

गौरतलब है कि नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2023 के नीलामी में कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये खर्च अपने साथ जोड़ा है। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।

यह भी पढ़ें :कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया दंग

ऐसे में अब कैमरून ग्रीन का टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाना यह दिखालाता है कि नीता अंबानी की टीम द्वारा मुंबई इंडियंस पर लगाया गया दांव सही साबित हो सकता है।

विस्फोटक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आते कैमरून ग्रीन

गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया टीम के एक विस्फोटक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आते हैं। वो निचले क्रम पर कई दफा शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इतना ही नहीं वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा एक उपयोगी बॉलर भी हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन मीडियम पेसर की भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :गौतम गंभीर की टीम के खिलाड़ी ने जिताया हारा हुआ मुकाबला, बल्ले और गेंद से धमाल मचाने के अलावा एक कैच से पलट दिया मैच