जिस खिलाड़ी पर आकाश अंबानी ने लगाया 17.50 करोड़ का दांव, अब गेंद से मचा रहा कहर, चटका दिए 5 विकेट
जिस खिलाड़ी पर आकाश अंबानी ने लगाया 17.50 करोड़ का दांव, अब गेंद से मचा रहा कहर, चटका दिए 5 विकेट

आईपीएल ऑक्शन के महज तीन दिन के भीतर मुंबई इंडियंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडरकैमरून ग्रीन पर सबसे बड़ा दांव खेला था।

आकाश अंबानी ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रूपये में खरीदा, जिससे कि ग्रीन मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये। अब कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस को ये साबित कर दिया है कि फ्रेंचाइजी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वो बेकार नहीं है।

कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट चटकाये हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कैमरून ग्रीन का ये कारनामा देखने के बाद मुंबई इंडियंस और उसके फैंस काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम में शामिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाता कहर, अपनी टीम को दिला चुका वर्ल्ड कप का खिताब

कैमरून ग्रीन सभी प्रारूपों में बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे

कैमरून ग्रीन हाल के समय में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन कर सामने आये हैं।कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कहर बरपा दिया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने थ्युनिस डी ब्रुएन (12), काइल वेरेयन (52), मार्को जैनसेन (59), कगिसो रबाड़ा (4) और लुंगी एनगिडी के विकेट लिये।

कैमरून ग्रीन ने केवल 10.4 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसकी बदौलत प्रोटियाज की पूरी टीम 189 पर ढेर हो गयी।

कैमरून ग्रीन ने अंतिम सत्र में काइल वेरिएन और मार्को जैनसेन के बीच 112 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। प्रोटियाज की टीम की पारी को इन दो बल्लेबाजों ने ही संभाल रखा था।

कैमरून ग्रीन ने 65वें ओवर में वेरिएन को 52 रन पर आउट कर दिया और अगले ही ओवर में जेनसन को 59 रन पर आउट कर दिया। ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में 152 और 99 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका बैक फुट पर है, क्योंकि मेहमान टीम केवल दो दिनों के खेल में छह विकेट के नुकसान पर पिछड़ गयी है।

अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपना फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे। 36 वर्षीय वार्नर ने ब्रिस्बेन टेस्ट में 0 और 3 रन बनाये थे और लगभग तीन वर्षों में एक भी टेस्ट शतक नहीं बनाया है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल ऑक्शन में दिखा अजब संयोग, छोटे भाई पर करोड़ों रुपए की बरसात तो बड़े को नहीं मिला कोई खरीदार