Placeholder canvas

आईपीएल ऑक्शन में दिखा अजब संयोग, छोटे भाई पर करोड़ों रुपए की बरसात तो बड़े को नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को हुआ आईपीएल ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रहा तो वही कई खिलाड़ी के लिए यह बेहद खराब भी रहा।

इस बार पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया तो दूसरी और कुछ खिलाड़ी इस ऑक्शन में अनसोल्ड ही रह गए। जिनमें शाकिब अल हसन भी शामिल है।

यह नीलामी एक घर के लिए खुशी के साथ आया तो दूसरे के लिए गम। ऐसा इसलिए क्योंकि नीलामी में एक भाई ने करोड़ों रुपए कमाए तो वही दूसरे को कोई खरीदार ही नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- विजडन टी20 टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय शामिल, कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

आईपीएल ऑक्शन में एक बना करोड़पति तो दूसरा रहा फिसड्डी

पंजाब किंग्स ने इस बार आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी खरीदारी करते हुए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को 18.5 करोड रुपए में खरीदा है वही इससे पहले क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे जिन्हें 16.25 करोड रुपए में खरीदा गया था।

वहीं इस नीलामी के बाद सैम करन काफी खुश दिखाई दिए। बता दे कि जहां एक और सेम करण आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं दूसरी ओर सैम करन के बड़े भाई टॉम करन इस नीलामी में अनसोल्ड रह गए।

आईपीएल में पहले भी मिल चुका मौका

उम्र में टॉम करन सैम करन से बड़े हैं वहीं इस बार नीलामी में टॉम करण 75 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे थे। हालांकि नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया।

टॉम करन अब तक तीन बार आईपीएल सीजन का हिस्सा रह चुके हैं तथा इस दौरान उन्होंने कुल 13 मैच खेलते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

पंजाब किंग्स का पहले भी रह चुके हिस्सा

साल 2019 में सैम करन ने पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था तब उन्हें पंजाब किंग्स ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था हालांकि बाद में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया फिर साल 2020 की नीलामी में सीएसके ने उन्हें 5.5 करोड रुपए में खरीदा था।

वही सैम करन सीएसके में 2 साल तक रहे हालांकि पिछले सीजन में चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। सैम ने आईपीएल में अब तक 32 मैचों में खेलते हुए 32 विकेट लिए हैं इसके अलावा उन्होंने 337 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले आरसीबी के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 22 गेंद में जड़ दिया पचासा