Placeholder canvas

RSA vs ENG: कप्तान जोस बटलर की इस छोटी गलती के चलते जीता हुआ मैच हारा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका ने 27 रन से दी करारी मात

RSA vs ENG: कल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक दिलचस्प ओडीआई मुकाबला खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 रन से इंग्लैंड को हराकर अपने नाम किया।

मंगौंग ओवल में खेले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने बोर्ड पर 298 रन लगाए जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑल आउट हो गई।

रासी वैन डेर डूसन ने लगाया शतक, डेविड मिलर ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डि कॉक और कप्तान तेंबा बावुमा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को दो लगातार सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: धोनी से सीखे गुरूमंत्र को टीम इंडिया के खिलाफ अपनाया, हार्दिक पांड्या के अरमानों पर फेर दिया पानी

रासी वैन डेर डूसन ने शानदार शतक लगाया उन्होंने 111 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मिलर ने भी एक अच्छी पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने 50 ओवर के अंत में 298 रन बनाए।

कप्तान जॉस की इस गलती के चलते जीता हुआ मैच हारा इंग्लैंड

जवाब में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम हमेशा की तरह एग्रेसिव अंदाज में खेली। शुरुआत में ये एग्रेसिव अंदाज टीम के बेहद काम भी आया। टीम ने मात्र 20 ओवर में 150 का आंकड़ा छू लिया। टीम के ओपनर जेसन रॉय ने जहां 124 की स्ट्राइक रेट से शतक लगाया वहीं डेविड मलान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इन दोनों की पारी के चलते टीम को लगभग 5 के रन रेट से रन की आवश्यकता थी ऐसे समय में भी टीम एग्रेसिव खेलने के चलते विकेट खोती रहीं। ऐसे में सबसे बड़ी चूक हुई कप्तान जॉस बटलर से।

37वें ओवर में जॉस ने मात्र 36 रन पर पारी की गति बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गवां दिया जबकि तब इंग्लैंड की टीम को 79 गेंद पर मात्र 65 रन की जरूरत थी। जॉस के इस गेर जिम्मेदारी भरे कदम के कारण इंग्लैंड को जीत हुए मैच में हार मिली। इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 271 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर हुए फ्लाॅप, 27 साल के बल्लेबाज ने जड़ी सेंचुरी, रविंद्र जडेजा की टीम को मिली शर्मनाक हार