Placeholder canvas

IND vs NZ: धोनी से सीखे गुरूमंत्र को टीम इंडिया के खिलाफ अपनाया, हार्दिक पांड्या के अरमानों पर फेर दिया पानी

IND vs NZ : शुक्रवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतक लगाये और कप्तान मिचेल सेंटनर ने स्पिन का शानदार प्रदर्शन किया।

सेंटनर ने अपनी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल के तौर पर भारत को बड़ा झटका दिया। साथ ही मिचेल सेंटनर ने नंबर 1 टी20 आई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पावरप्ले का आखिरी ओवर मेडन ओवर डाला।

मेहमान टीम के कप्तान ने अपने 4 ओवरों के कोटे में गिल और शिवम मावी के दो बड़े विकेट लिए और उनमें से केवल 11 रन दिए। सेंटनर के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 155 रन ही बना पाई।

IND vs NZ : सेंटनर ने पहले ही कर ली थी जीत की प्लानिंग

बता दें कि मिचेल सेंटनर ने अपनी टीम की इस जीत की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। उन्हें पता था कि उन्हें कैसे कप्तानी करनी है और मैच जीतना है। मैच के एक दिन पहले ही सेंटनर ने ये साफ कर दिया था कि उन्होंने सीएसके के लिये खेलने के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी से जो सीख ली है, वे उसका अनुसरण करेंगे।

मैच से पहले सेंटनर ने कहा था कि वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने के लिए एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग से मिली सीख का इस्तेमाल करेंगे।

मिचेल सेंटनर ने कहा था “यदि आप उन दोनों (धोनी और फ्लेमिंग) को देखते हैं, तो वे दोनों बहुत शांत और बहुत ही संतुलित हैं, जो मुझे पसंद है, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उस संबंध में समान हूं। एमएस (धोनी) के साथ और साथ काम करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छा अनुभव रहा है”। गौरतलब है कि धोनी के घर में आयोजित ये पूरा मैच धोनी ने स्टेडियम में बैठ कर देखा।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, धोनी को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान, रैना को भी पीछे छोड़ा