LLC 2023: कप्तान शाहिद अफरीदी के इस फैसले ने डुबोई टीम की लुटिया, दिलशान की पारी बेकार; फाइनल में वर्ल्ड जाएंट्स
LLC 2023: कप्तान शाहिद अफरीदी के इस फैसले ने डुबोई टीम की लुटिया, दिलशान की पारी बेकार; फाइनल में वर्ल्ड जाएंट्स

मौजूदा समय में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का आयोजन बड़े हैं जोर-शोर के साथ किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 16 मार्च को वर्ल्डस जायंट्स (WG) और एशिया लायंस (AL) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।

जहां पर वर्ल्डस जायंट्स ने एशिया लायंस को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले में टॉस जीतने के बावजूद भी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नेतृत्व वाली एशिया की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्डस जायंट्स की टीम ने जैक कैलिस और हाशिम अमला में कि विस्फोटक पारियों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 150 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जिसका पीछा करते हुए एशिया की टीम महज 130 रन ही बना पाई और ऐसे में उसे 20 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

इन 2 खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर वर्ल्ड जायंट्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने के लिए क्रीज पर उतरी वर्ल्डस जायंट्स की टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान एरोन फिंच के स्थान पर हाशिम अमला को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हाशिम अमला और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की मगर पारी की तीसरी ही ओवर में हासिल अमला की गलती के कारण कैरीबियन दिग्गज क्रिस गेल रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

गेल के आउट होने के बाद हाशिम अमला ने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली। हाशिम अमला ने अपनी टीम के लिए 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि उनकी राष्ट्रीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे जैक कैलिस ने 56 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 130 रन ही बना पाई एशिया की टीम

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली एशिया लायंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 130 रन ही बना सकी ऐसे में उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरांगा ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए 38 रनों की पार्टनरशिप की थी। उपुल तरंगा जन पवेलियन लौट गए उन्होंने 10 गेंद पर सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया। जबकि तिलकरत्ने ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली।

अच्छी शुरुआत करने के बाद भी एशिया की टीम लक्ष्य से भटक गई। मोहम्मद हफीज ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान शाहिद अफरीदी 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिस्बाह उल हक सिर्फ 5 रन ही बना पाए। ऐसे में एशिया लायंस की टीम लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गई।

ये भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी फ्लाॅप, किरोन पोलार्ड ने खड़े-खड़े ठोक दिए 6 छक्के, रोहित शर्मा का साथी क्रिकेटर भी चमका

इस कारण से एशिया को करना पड़ा हार का सामना

आपको बताते चलें कि औसत स्कोर वाले मुकाबले में एशिया लायंस की इस हार को क्रिकेट फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। एशिया लाइव स्कोर मुकाबला जीतने के लिए केवल 151 रन ही बनाने थे और वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 130 रन ही बना पाई। शाहिद अफरीदी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत शानदार की थी।

लेकिन मुकाबले में 26 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शाहिद अफरीदी को विकेट पर टिकने की जरूरत थी लेकिन वह ब्रेट ली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच देकर पवेलियन लौट गए। अगर वह कुछ देर और क्रीज पर होते तो मुकाबले का परिणाम बदल सकता था। हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम जीत से महरूम रह गई।

ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर ने बल्ले से मचाया कहर, शोएब अख्तर फेल, इंडिया महाराजा को मिली 10 विकेट से शानदार जीत