Placeholder canvas

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है धोनी की टीम CSK, देखें संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब ऐसे में आज के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस से होना है। यह मुकाबला रात 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाना है।

इस मुकाबले को जीतकर Chennai Super Kings की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। ऐसे में सीएसके टीम मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारने की जुगत में होगी।

ऋतुराज और डेवोन कन्वे के कंधों पर फिर से होगा दारोमदार

conwey2

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में अब तक 11 मुकाबले खेल कर सिर्फ 4 में जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बरकरार है। ऐसे में यह टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ किस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। ऐसा करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों को इस मुकाबले में अपना दमखम दिखाना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

CSK vs MI हेड टू हेड

DHONI ROHIT

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली मुंबई इंडियंस और चार बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं।

इनमें से 15 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बाजी मारी है। जबकि 20 मुकाबलों में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों टीमों की कंडीशन वर्तमान सत्र में सही नहीं है।

एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की टीम पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है। मगर अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि रवींद्र जडेजा चोट के कारण शेष बचे मैचों से बाहर हो गए हैं

Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी(विकेटकीपर और कप्तान), मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का बुरा दौर जारी, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन; सीजन में तीसरी बार हुए गोल्डन डक आउट