Placeholder canvas

WTC Final में फ्लॉप हुए चेतेश्वर पुजारा की होगी छुट्टी, ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बनेंगे टीम इंडिया की नई दीवार

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी महीने में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज से वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत करेगी। कैरेबियाई सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे के अलावा 5 t20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेलने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमोनिका में खेला जाएगा।

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की जो स्क्वायड चुनी जाएगी उसमें से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता कट सकता है। ऐसे में हम उन तीन बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो उनकी जगह नंबर-3 पर जगह ले सकते हैं।

1-केएल राहुल (KL RAHUL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मध्य सत्र में चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने वाले राहुल अगर वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिट होते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें चयनकर्ता टेस्ट टीम में जगह दे सकते हैं।

केएल राहुल यादव टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं या फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते देखे जाते हैं। उन्होंने विदेशी सरजमीन पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे के बिल्कुल परफेक्ट बल्लेबाज हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। अब जब चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह फ्लाप हुए तो उनकी जगह लेने के लिए मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव एकदम परफेक्ट खिलाड़ी नजर आते हैं।

इस खिलाड़ी के अंदर तेजी से रन बनाने की क्षमता के अलावा के विकेट पर टिकने की भी काबिलियत है। टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके इस खिलाड़ी को अधिक से अधिक मौके मिलेंगे तभी यह खिलाड़ी अपना नेचुरल गेम खेल पाएगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम

3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

हाल ही में बीते इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र में कमाल का प्रदर्शन करके सबकी निगाहों में आने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया है। या बेहद तेज तरार बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसे में टीम प्रबंधन अब लचर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करके उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का मन बना सकती है। देखने वाली बात यह होगी कि जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा तो टेस्ट टीम में यशस्वी जयसवाल को मौका मिलता है या नहीं।

इस खिलाड़ी ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 80 से अधिक की औसत के साथ 1845 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 सेंचुरी और 2 half-century भी निकली हैं।

ये भी पढ़ें : BAN vs AFG: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान