Placeholder canvas

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिला मौका तो अब चेतेश्वर पुजारा का उगल रहा बल्ला, सूर्यकुमार यादव भी चमके

दिलीप ट्रॉफी के तहत वेस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

खास बात यह रही कि पहली पारी में 220 रनों पर ऑल आउट होने के बाद सेंट्रल जोन की टीम को 128 रनों पर समेट दिया और दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने 149/3 का स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त बना ली है।

चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से दिया चयनकर्ताओं को करार जवाब

वेस्ट जोन की तरफ से जिस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो चेतेश्वर पुजारा रहे। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। फिलहाल वो क्रीज पर टिके हुए हैं और उनसे एक बड़ी पारी खेले जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को ड्राॅप किया गया था। ऐसे में अब वो अपने प्रदर्शन के जरिए भारतीय चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे दे रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपना आतिशी अंदाज जारी रखा और 58 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्ट जोन ने 149/3 का स्कोर बना लिया है, कुल 241 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है।

सेंट्रल जोन में युवा खिलाड़ियों की भरमार

वेस्‍ट जोन की टीम से जहां इतने बड़े बड़े नाम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं जब सेंट्रल जोन की तरफ से ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव सौरव कुमार, शिवम मावी और आवेश खान के अलावा यश ठाकुर खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 में किन 4 टीमों की हो सकती एंट्री? पाकिस्तान पर कसा तंज