Placeholder canvas

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में तीन अगस्त से खेली जाने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है।

सूर्यकुमार को मिली उपकप्तानी

15 सदस्यीय टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है, जबकि सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगे। वहीं नए चेहरों में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, हालांकि रिंकू सिंह को मौका नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो KKR के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 38 गेंदों में ठोक डाले 78 रन, फिर भी टीम को मिली हार

जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

टीम इंडिया में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो-दो विकेटकीपर्स मौजूद हैं। इसके अलावा बतौर ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया। वहीं अगर मध्यक्रम की बात किया जाए तो उपकप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे।

सूर्यकुमार यादव के बाद बल्लेबाजी का खासा अनुभव है। वहीं हार्दिक पंड्या को कप्तानी देकर चयनकर्ताओं ने इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिया कि 2024 में आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कमान उन्हीं के पास होगी।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई सरीखे चार-चार स्क्वॉड में जगह मिली है। इसके अलावा  बिहार के मुकेश कुमार टेस्ट और वनडे स्क्वॉड के बाद टी-20 का भी हिस्सा बनाए गए हैं।

सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर ने चुने विश्व के 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट कोहली के अलावा इस युवा भारतीय का लिया नाम