Placeholder canvas

चीन ने फिर की हिमाकत; लद्दाख में दिखे चीनी हेलीकॉप्टर,पेट्रोलिंग के लिए पहुंचे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। इस कोरोनावायरस से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 40 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना कहर के बीच चीन द्वार बॉर्डर पर एक बड़ी हरकत को अंजाम दिया है।

दरअसल, लद्दाख सीमा पर चीन के चॉपर्स देखे गए। जिसके बाद भारतीय वायुसेना अलर्ट हो गई है।  ANI के मुताबिक ‘चीनी सैन्य हेलीकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा के बहुत करीब से उड़ान भर रहे थे। उनके मूवमेंट को खत्म करने के बाद, भारत के वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इलाके में गश्त लगाई।’ वहीं सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय सीमा के भीतर LAC को पार नहीं किया। बता दें, भारतीय वायु सेना अक्सर अन्य विमानों के साथ अपने सुखोई 30MKI लड़ाकू विमानों के बेड़े को लद्दाख के लेह हवाई अड्डे से उड़ाती है।

sukhoi 30mki

वहीं इससे पहले उत्तरी सिक्किम में LAC पर भारतीय सेना के जवानों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन के जवानों के आमने सामने आ गये थे। ANI के मुताबिक, उत्तरी सिक्किम में LAC पर भारतीय सेना के जवानों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन के जवानों के जब आमने सामने आए थे इस घटना को हुए 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है।

आपको बता दें, जहां सभी देश चीन से फैले कोरोना वायरस के कहर को झेल रहे रहे हैं। वहीं इस समय चीन कोरोना वायरस के कारण रुकी हुई अपनी सभी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। चीन ने सभी देशों को कोरोना के जाल में फंसा कर अब अपनी अर्थव्यवस्था ठीक करने में लगा है। वहीं कोरोना की मार झेल रहे देशों को सामना भिजवा रहा है।