Placeholder canvas

कोरोना का मुकाबला करने के लिए यूएई ने की माली देश की मदद, विमान के जरिये भेजी चिकित्सा सहायता

ज्यादातर देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 40 लाख से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच संयुक्त अरब अमीरात ने इस कोरोना के कहर से बचने के लिए माली देश की बड़ी मदद की है।

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए माली देश की मदद करने के लिए आगे आया है। संयुक्त अरब अमीरात ने माली देश को छह मीट्रिक टन मेडिकल आपूर्ति और परीक्षण किट से भरा एक सहायता विमान भेजा है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात द्वारा माली देश की गयी मदद से 6,000 डॉक्टर्स को फायदा होगा, जो वायरस को नियंत्रित करने के काम में लगे हुए हैं।

mali

वहीं इस मदद को लेकर अल्जीरिया में यूएई के राजदूत और माली के गैर-निवासी राजदूत यूसेफ सैफ अल अली ने सहायता वितरण पर बात करते हुए कहा, “माली पूरे अफ्रीका में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के प्रयासों में यूएई का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। आज माली को चिकित्सा सहायता पहुंचाने से उन चिकित्सा कर्मियों को मदद मिलेगी जो इस वायरस के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि “यूएई इस मुश्किल क्षण में माली के साथ खड़ा है। हमें विश्वास है कि दुनिया सभी मोर्चों पर सहयोग के माध्यम से इस संकट को दूर कर सकती है।”

वहीं अभी तक यूएई कई देशों की मदद कर चुका है। यूएई ने अभी तक लगभग 473,000 चिकित्सा पेशेवरों को लाभान्वित करते हुए 43 से अधिक देशों को 473 मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा सहायता भेजी है।आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच दूसरे देशों की सहायता करना यूएई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।