Placeholder canvas

धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे गौतम गंभीर की टीम फेल, CSK ने लखनऊ को दी 12 रनों से करारी मात

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों से हराकर सीजन में पहली जीत का स्वाद चखा है। सीएसके के लिए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जबकि मोईन अली ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटका कर टीम की जीत की नींव रख दी थी।

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ की टीम सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स की धमाकेदार पारी के बावजूद भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। आयुष बडोनी ने 23 रन बनाए जबकि कृष्णप्पा गौथम 17 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोइन अली ने लिया जबकि 2 विकेट तुषार देशपांडे को मिले तो वही एक सफलता मिचेल सैंटनर के भी‌ हाथ लगी।

काईल मेयर्स का तूफानी पचासा

मुकाबले में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के लगाकर पावरप्ले के अंदर ही अपना पचासा पूरा कर लिया था।

उन्होंने अपनी 53 रनों की पारी के दौरान 240.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोईन अली ने होने डेवोन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। स्टोयनिस ने 21 रन बनाए।

टीम के कप्तान केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके लगाए। राहुल को मोईन अली में ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच आउट करवाया। दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुणाल पांड्या को भी मोईन अली ने उनके 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया।

मोइन अली ने लखनऊ के टॉप ऑर्डर को बिखेरा

मुकाबले में शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने बैक टू बैक तीन झटके दिए। उन्होंने अपने शुरुआत के 3 ओवर में 18 रन खर्च करके कुलदीप खिलाड़ियों पवेलियन की राह दिखाई।

इस दौरान उन्होंने लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अतिरिक्त कुणाल पांड्या का विकेट झटका। मोईन अली ने अपने कुल 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

CSK की शानदार रही शुरुआत

टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हार चलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) ने लगातार टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक लगाया।

अब तक वो खेलकर टूर्नामेंट में कुल 149 रन बना चुके हैं। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 31 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के निकले। ऐसे में उन्होंने कुल 57 रनों की पारी खेली। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कन्वे ने भी 47 रनों की दमदार पारी खेली।

Shivam Dube और रायडू ने भी दिया शानदार योगदान

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। मोइन ने 13 गेंदों 3 चौके लगाकर 19 रन बनाए। रायडू ने नाबाद 27 रन बनाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें :GT vs CSK: हार के बाद फूटा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

धोनी ने स्टेडियम में आए दर्शकों का छक्कों से किया स्वागत

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते हुए बल्ले से तूफान लाने का काम किया। उन्होंने कुल 3 गेंदों का सामना किया और शुरुआत की 2 गेंदों को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।

ऐसे में स्टेडियम में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के दर्शक धोनी के छक्कों पर झूमते दिखाई दिए। मैच में 3 गेंदों का सामना करने वाले धोनी को मार्क वुड ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा।

मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने झटके 3-3 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज खेले गए मुकाबले में लखनऊ के लिए मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। मार्क वुड ने इससे पहले लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए थे।

अब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 49 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। वहीं, 1 विकेट आवेश खान को भी मिला जिन्होंने 3 ओवर में 39 रन खर्च किए थे।

धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे गौतम गंभीर की टीम फेल

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू से ही गेंदबाजी कराते वक्त विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। खासकर मोईन अली की गेंदबाजी, जिनके बलबूत सीएसके के खाते में 4 विकेट आए। इसका परिणाम ये हुआ कि मेंटर गौतम गंभीर की लखनऊ टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी और 12 रनों से सीएसके ने ये मैच को अपना नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें :दिल्ली कैपिटल्स को मिला ऋषभ पंत का विकल्प, बल्ले से मचाता गदर तो धोनी की तरह विकेट के पीछे लपकता कैच