GT vs CSK: हार के बाद फूटा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार
GT vs CSK: हार के बाद फूटा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को क्रीज पर आमंत्रित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 178 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम की हार के बाद कप्तान धोनी ने बड़ा बयान दिया है।

‘युवाओं को लेनी होगी जिम्मेदारी’

गुजरात टाइटंस के हाथों मिली 5 विकेट की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा,’हम सभी जानते थे कि ओस पड़ेगी। हम बल्लेबाजों के साथ कुछ और कर सकते थे।

रुतुराज (गायकवाड़) शानदार था, वह गेंद को अच्छी तरह से टाइम करता है और उसे देखना अच्छा लगता है। जिस तरह से वह अपने विकल्प चुनते हैं, यह देखना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि युवाओं के लिए आगे आना महत्वपूर्ण है।’

ये भी पढ़ें :IPL 2023: शाहरूख खान की टीम केकेआर का कप्तान बनने पर नीतीश राणा की आयी पहली प्रतिक्रिया

इस क्षेत्र में काम करने की है जरूरत

उन्होंने आगे कहा,’मुझे लगता है कि हैंगरगेकर के पास गति है और समय के साथ उन्हें गेंदबाज मिल जाएगा। सोचें कि गेंदबाज बेहतर होंगे, नो-बॉल एक ऐसी चीज है जो आपके नियंत्रण में है, इसलिए आपको उस पर काम करने की जरूरत है।

मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज बेहतर विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। शिवम एक विकल्प था, लेकिन कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों के साथ सहज महसूस कर रहा था।’

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से पीट दिया है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल में अब तक गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 3 मुकाबले खेले हैं।

तीनों ही मुकाबलों में हार्दिक की टीम ने चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है। सत्र के पहले मुकाबले में गुजरात के लिए शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में टीम 5 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें :WPL 2023: फाइनल में मिली हार के बाद बहाना ढूंढते दिखी दिल्ली की कप्तान, इन्हें माना हार का जिम्मेदार