Placeholder canvas

धोनी की टीम CSK लगा सकती है 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी पर बड़ा दांव, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता धमाल

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले आईपीएल का 16 वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। बता दें कि साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल मैं अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है., हालांकि पिछले सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

वहीं आईपीएल 2023 से पहले सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी रिटायरमेंट ले चुके हैं ऐसे में सीएसके की टीम 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में इस खतरनाक ऑलराउंडर पर बड़ा दांव लगा सकती है।

आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी पर सीएसके लगा सकती है दांव

आईपीएल 2023 के मिनी नीलामी में इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर सैम करन पर सभी टीमों की नजर रहने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। सैम करन अपने धाकड़ बैटिंग और कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं साल 2020 में सीएसके ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

इतनी है प्राइज मनी

धोनी की टीम चेन्नई सुपर हमेशा अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा सताती है अब जब ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने संन्यास ले लिया है तो इन्हें सीएसके ने बोलिंग कोच के रूप में चुना है।

वहीं इस बार चेन्नई सुपर किंग की टीम सैम करन को अपनी टीम में फिर से शामिल कर सकती है। बता दें कि सैम करन T20 क्रिकेट में कुछ ही ओवरों में पूरे मैच का रुख बदलने में माहिर है। सैम करन का बेस प्राइस  2 करोड़ है तथा इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 32 मैच खेले हैं तथा इस दौरान 337 रन बनाए है।

इंग्लैंड को दिलाया था टी 20 वर्ल्ड कप

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्डकप 2022 सैम करन ने शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सैम करन ने चार ओवर में 12 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी सैम करन फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसे में नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सैम करन पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: कराची में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का 3-0 से किया सूपड़ा साफ, बाबर आजम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड