Placeholder canvas

PAK vs ENG: कराची में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का 3-0 से किया सूपड़ा साफ, बाबर आजम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

PAK vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को उसकी घरेलू सरजमीं पर तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी आठ विकेट से पराजित कर दिया है।

कराची में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 78 और आगाह सलमान के 56 रनों की बदौलत 304 रन बनाए थे।

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रुक के शानदार 111 और ओली पोप के 51 रनों की बदौलत पहली पारी में 354 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 216 रनों पर पूरे 10 विकेट गंवा दिए थे।

ऐसे में एक लाइन की टीम ने मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में केवल 2 विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने सर्वाधिक नाबाद 82 रन बनाए। जबकि जक क्राउली ने 41 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला सुरेश रैना जैसा धाकड़ खिलाड़ी, पलक झपकते अकेले मैच पलटने की रखता क्षमता

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बेन डुकेट ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

पाकिस्तान द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए बेन डुकेट ने 78 गेंदों पर 12 चौके लगाकर 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।

उनके साथी ओपनर खिलाड़ी जैक क्राउली ने भी 41 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा बेन स्टोक 43 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में दो विकेट अबरार अहमद ने लिए। उन्होंने 12 ओवर में 78 रन खर्च किए।

बीते 70 सालों में पाकिस्तान की टीम एक भी बार क्लीन स्वीप में नहीं हारा लेकिन…

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तकरीबन 70 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। इस दौरानपाकिस्तान ने 68 साल पहले अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने की शुरुआत की थी।

लेकिन घरेलू सरजमीं पर किसी भी टीम के हाथों उसे वाइटवॉश का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बाबर आजम की अगुवाई में  पाकिस्तान की टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर वाइटवॉश कर दिया है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की सरजमी पर तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के सभी मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 1 से 5 सितंबर के बीच रावलपिंडी में खेला गया था।

दूसरा टेस्ट मुकाबला 9 से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान में खेला गया था। और अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें :वो भारतीय खिलाड़ी, जो दूसरे देश की तरफ से भी खेला क्रिकेट, 3 ने तो थामा पाकिस्तान टीम का दामन