Placeholder canvas

ऋतुराज ने ठोकी धमाकेदार फिफ्टी, महेंद्र सिंह धोनी फेल, अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया गगनचुंबी छक्का

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले मंगलवार (23 मई) को चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाई।

ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से मचाया तूफान

बात अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी की करें तो टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज ने 136 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 1 छक्के भी जड़े।

वहीं डेवोन कॉन्वे ने 34 गेंद का सामना करेत हुए 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। वहीं चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए।  इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट

धोनी ने किया निराश

हालांकि चेन्नई के फैंस को जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा उम्मीद थी। वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे, हालांकि उन्होंने  आज अपने बल्ले से निराशा किया। वो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मोइन अली चार गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐसा रहा गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी प्रदर्शन

बात अगर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दसुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

ये भी पढ़ें- GT vs CSK: क्वालिफायर-1 में हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस से इस स्टार की छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11