Placeholder canvas

GT vs CSK: क्वालिफायर-1 में हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस से इस स्टार की छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले मंगलवार (23 मई) से शुरू हो गए। आज क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स का  मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

गुजरात टीम से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी

ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। गुजरात टीम में यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे शामिल हुए हैं। वहीं, चेन्नई ने एक भी बदलाव नहीं किया।

CSK vs GT : head to head

इंडियन प्रीमियर लीग जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम केवल 3 बार ही आमने-सामने हुई है जहां पर नई नवेली गुजरात टाइटंस की टीम ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को तीनों ही बार धूल चटाई है। लेकिन आज की क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस से बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी।

12 वीं बार क्वालीफायर का मुकाबला खेलने उतरेगी चेन्नई

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चार बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले सत्र यानी साल 2022 में पहले ही इस सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया था।

ये भी पढ़ें :SRH vs RCB : मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने खुद को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

लीग चरण में अंकतालिका में टॉप पर रही है गुजरात

गुजरात टाइटंस की टीम ने टूर्नामेंट में लीग चरण के 14 मुकाबले खेल कर 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर टूर्नामेंट में ली चरण का समापन पहले स्थान पर किया है। उसने 14 मुकाबले खेलकर 10 मुकाबले जीते थे जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 मुकाबले खेल कर 8 जीत के साथ 17 अंक लेकर खुद को दूसरे पायदान पर बरकरार रखा। टॉप टू पोजीशन में होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जा रहा है।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के कप्तान भारतीय टीम के लिए काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कमान संभालने से पहले रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे जबकि एम एस धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामे हुए हैं।

लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल से बैन हुई थी तब वहां पुणे सुपरजाइंट्स के लिए मैदान पर नजर आए थे। बहरहाल आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी जोरदार हो रहा है।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दसुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

ये भी पढ़ें :MI vs GT: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े राशिद खान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत