Placeholder canvas

6,6,6…आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, डेविड मिलर ने ऐसे पलटा मैच और राजस्थान राॅयल्स के जबड़े से छीना जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) की आईपीएल 2002 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से बड़ी मात दी है।

गुजरात को इस मुकाबले में जीत दिलाने में डेविड मिलर (David Miller) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के अंतिम ओवर की शुरुआती 3 गेंदों को सिक्स के लिए बाउंड्री के बाहर भेज कर तीन गेंद पहले ही गुजरात को जीत दिला दी। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस 29 मई को अपने होम ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेलेगी।

साहा का विकेट गिरने के बाद इन खिलाड़ियों ने GT को संभाला

shubhaman

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुक़सान पर 188 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा(0) विकेट खो दिया।

इसके बाद शुभमन गिल (35) और मैथ्यू वेड( 35)ने पारियां खेलकर गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा था। ऐसे में पारी के आखिरी के 5 ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 50 रन चाहिए थे।

डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर फाइनल में गुजरात

3 64

डेविड मिलर (David Miller) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी ने आखिर के 5 ओवर में इस टारगेट को 3 गेंद पहले ही पा लिया था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 178.95 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ जब डेविड मिलर अपने बल्ले से तूफान ला रहे थे उस दौरान हार्दिक पांड्या संयमित पारी खेल रहे थे। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 40 रन बनाए थे।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन

IPL 2022

मुकाबले के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस की टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाई। डेविड मिल ओवर की शुरुआती 3 गेंदों को की शुरुआती तीन गेंदों को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजकर गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचा दिया।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के लिए क्वालीफायर वन में तूफानी पारी खेलने वाले डेविड मिलर पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। गौर करने वाली बात यह है कि इस सीजन से पहले हुए ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि साल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात की टीम ने तीन करोड रुपए में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- गुजरात vs राजस्थान मैच में बने कुल 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड