Placeholder canvas

AUS vs SA : बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान, पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी कि MCG में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बेहतरीन शतक लगाया है। ऐसे में डेविड वॉर्नर के लिए यह टेस्ट मुकाबला काफी यादगार बन गया है। एमसीजी में डेविड वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- मेलबर्न में डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास, अपने 100वें टेस्ट में जड़ दिया शतक..8 हजार का आंकड़ा भी किया पार

दोहरा शतक ठोक बनाया इतिहास

डेविड वॉर्नर ने अपने स्वामी टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम पर किए हैं। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

एलन बॉर्डर, वा ब्रदर्स और रिकी पोंटिंग के बाद डेविड वॉर्नर ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर ने यह रिकॉर्ड बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 100 टेस्ट मुकाबले खेलकर 8000 से अधिक रन बना लिए हैं। ऐसा करने के साथ ही एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, स्टीव वा, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और मार्क वा, स्टीव स्मिथ के साथ एक ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं।

इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से टीम के सभी खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं। डेविड वॉर्नर के दोहरा शतक पूरा करने के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर इस खिलाड़ी का अभिवादन किया।

डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक पूरा होने पर खुशी से उछल पड़ी पत्नी कैंडिस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जैसे ही शतक पूरा किया उसी दौरान स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी खुशी से झूम उठी। इससे पहले भी वह कई बार स्टेडियम में डेविड वॉर्नर का समर्थन करते देखी जा चुकी।

स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी कैंडिस बेटी के साथ नजर आ रही थी और उन्होंने डेविड वॉर्नर के शतक पूरा करने पर खड़े होकर तालियां बजाएं। उनका अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसपर क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :डेविड वॉर्नर ने बल्ले से मचाया तूफान, 1043 दिन बाद शतक ठोक तोड़ डाला क्रिस गेल का बड़ा रिकाॅर्ड