Placeholder canvas

दिल्ली vs राजस्थान के बीच मैच में बने कुल 9 रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने किया कमाल तो डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल के 58वें मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान की टीम को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी और तगड़ी हो गई है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने रविचंद्र अश्विन के मेडन अर्धशतक और देवदत्त पाडिकल के 48 रनों की बदौलत बोर्ड पर 160 रन लगाए। दिल्ली की टीम की तरफ से चेतन साकरिया, एनरिक नोर्टिक और मिचेल मार्श ने दो दो विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने पहले ही ओवर में एक विकेट गवां दिया। पर उसके बाद दो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने एक लंबी साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। अंत में ऋषभ पंत और वार्नर के क्रीज में रहते हुए टीम ने जीत अर्जित की।

DC vs RR के मैच में कुल 9 रिकॉर्ड बने, आई डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. जोस बटलर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 200 चौके पूरे किए। वह शेन वॉटसन, अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है।

2. जोस बटलर ने आज आईपीएल में अपने 250 चौके पूरे कर लिए है।

3. यशश्वी जयसवाल ने आज आईपीएल में अपने 50, चौके पूरे कर लिए है।

4. रविचंद्र अश्विन ने आज आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। आज उन्होंने आईपीएल इतिहास में अपना हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया।

5. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस आईपीएल में 3 मेडेन ओवर फेंके – इस आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा।

6. आईपीएल में 12 पारियों के बाद सर्वाधिक रन:-

•विराट कोहली – 2016 में 752।
•जोस बटलर – 2022 में 625

7. डेविड वार्नर ने इस आईपीएल सीजन 2022 में 400 रन पूरे कर लिए हैं – वह आईपीएल के इतिहास में 4 वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल सीजन में 8वीं बार 400 रन बनाए हैं।

8. मिचेल मार्श ने आईपीएल में आज अपना मेडन अर्धशतक लगाया।

9. डेविड वार्नर ने आज आईपीएल 2022 में अपना पांचवा अर्धशतक लगाया।