ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की फिरकी में फंसे केएल राहुल और हो गया खेल, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की फिरकी में फंसे केएल राहुल और हो गया खेल, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन नागपुर में मेहमान टीम घुटनों के बल नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर केवल 177 रन लगाए हैं।

जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 1 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 77 रन लगा लिए हैं। मुकाबले में रोहित और राहुल के बीच पनप रही साझेदारी को टॉड मर्फी ने तोड़ा। उन्होंने केएल राहुल को चलता किया।

मेहमान टीम के स्पिनर के सामने भटक गए केएल राहुल

टेस्ट मुकाबले से पहले कयासों का दौर चल रहा था कि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन को जगह मिलेगी या फिर केएल राहुल (KL Rahul) को। आखिरकार टीम प्रबंधन ने केएल राहुल पर भरोसा जताया। केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। लेकिन इस मुकाबले में वह बड़ा योगदान नहीं दे सके। उन्होंने पारी के 23वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया।

23वें ओवर की पांचवी गेंद को टॉड मर्फी (Todd Morphy) ने आगे की तरफ फेंका। इस लहराती गेंद को केएल राहुल पढ़ नहीं पाए और उन्होंने गेंदबाज को ही आसान सा कैच थमा दिया। ऐसे में केएल राहुल केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वहीं जब केएल राहुल आउट हुआ उस दौरान दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन हैरान कर देने वाला था। वो केएल राहुल के इस तरह से आउट होने पर काफी निराश नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS : नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के लिए रोहित के बल्ले से निकला शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने के बाद भारतीय टीम ने भी पहले दिन बल्लेबाजी की। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर अब तक 56 रन बना लिए हैं जबकि केएल राहुल 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान अब तक 69 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की बदौलत 56 रन बना चुके हैं। उनका साथ देने के लिए आर अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को रवींद्र जडेजा ने 5 झटके दिए जबकि आर अश्विन ने तीन झटके दिए। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में स्मिथ-लाबुशेन ने फेरा भारत के मेहनत पर पानी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2