Placeholder canvas

गेंद से कमाल दिखाने वाले दीपक हुड्डा ने बताया, किस नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद

दीपक हुड्डा: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला आज यानी कि 22 नवंबर को खेला जाना है।

आपको बताते चलें की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak hudda) ने अहम बयान दिया है। उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बाद अब उन्होंने कहा है कि वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।

रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी पर भी कर रहा हूं फोकस : दीपक हुड्डा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपने बयान में कहा,” मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं, इसलिए रन बनाना बहुत जरूरी है, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं और जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं काम करना चाहता हूं।”

अपनी बात को जारी रखते हुए दीपक हुड्डा ने कहा कि, “मैं अपने डेब्यू के बाद से एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहा हूं, मैंने पिछले 3 महीनों में अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की है, तब भी जब मैं टीम में नहीं था।

मैं 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहूंगा, हमारे पास 3 नंबर पर एक दिग्गज खिलाड़ी है और मुझे यथार्थवादी होना होगा, मुझे वह स्थान नहीं मिल सकता (मुस्कुराते हुए)। कई बार 5 या 6 पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होना एक समस्या है, लेकिन मैंने वह भूमिका निभाई है क्योंकि मैं एक उपयोगी खिलाड़ी हूं और खेल की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

दूसरे टी-20 मुकाबले में ऐसा था दीपक हुड्डा का प्रदर्शन

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहने के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए थे।

उन्होंने भारत के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते हुए कोई भी रन नहीं बनाया था, लेकिन उन्होंने मुकाबले में 2 ओवर से अधिक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले में 126 रन ही बना पाई थी।

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 65 रनों से जीत मिली थी। ऐसे में सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। अगर तीसरे टी-20 मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भारतीय टीम 21 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। अगर तीसरा T20 मुकाबला मेजबान टीम जीती है तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब