Placeholder canvas

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के बाद लुढ़क सकता है तापमान

अभी कुछ दिनों से दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड हो रही थी, हालांकि थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। दरअसल सोमवार की शाम को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में और भी अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बादल भी छाए रह सकते हैं। ऐसे में बारिश के चलते तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में ठंड हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। ऐसे में लोगों को थोड़ा एहतियात बरतने की सलाह दी गई है, ताकि ठंड से बचा जा सके।

आपको बता दें, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी बीच पहाड़ी इलाकों में बीते 2 दिनों से भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। चाहे हिमाचल प्रदेश हो या फिर जम्मू कश्मीर।

पहाड़ी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से यहां पर यातायात का खासा प्रभाव देखने को मिला और लोगों को तमाम तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी है और दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंडी हवा चल रही है। इसके कारण ठिठुरन भरी सर्दी देखने को मिल रही है। मालूम हो कि, ठंड में हमेशा ही गर्म कपड़े पहनकर रहे और अगर जरूरत हो तो अलाव वगैरह से खुद को गर्म रखे, ताकि कपकंपाती ठंड से बचा जा सके और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या न आए।