Placeholder canvas

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने आई पी एल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया है।

लेकिन आई पी एल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस में बस कुछ ही मैचों में मौका दिया गया जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। आपको बता दें कि इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अचानक टीम में शामिल कर लिया गया है। सिलेक्टर्स ने अर्जुन तेंदुलकर को इस टीम के लिए मौका दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका

आपको बता दें कि इस समय भारत में देवधर ट्रॉफी का टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी देवधर ट्रॉफी में अचानक सिलेक्टर्स ने मौका दे दिया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी

अर्जुन तेंदुलकर देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं इसके साथ अर्जुन तेंदुलकर निचले क्रम पर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।

मयंक अग्रवाल को मिली कप्तानी

आपको बता दें कि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया है जिसके बाद अब उन्हें देवधर ट्रॉफी में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

देवधर ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को साउथ जोन की कप्तानी सौंपी गई है। देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी में मयंक अग्रवाल करते हुए नजर आएंगे। अर्जुन तेंदुलकर के अलावा कई खिलाड़ियों को साउथ जोन में शामिल किया गया है।

देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की 15 सदस्यीय टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, विजयकुमार व्यस्क, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और साई किशोर।

ये भी पढ़ें- WI vs IND: पहले टेस्ट में कैसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा