Placeholder canvas

CSK vs SRH मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास तो डेवोन कॉनवे ने किया कमाल

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने उनका ये फैसला सही साबित किया और हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में 134/7 रन पर रोक दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने लिए उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किया।

इस लक्ष्य का पीछा चेन्नई की टीम ने 8 गेंद शेष रहते किया। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे ने नाबाद 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंद पर 77* रन बनाए। इसके अलावा ऋतुराज ने भी 35 रन की पारी खेली। चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 138/3 रन बना ये मैच अपने नाम किया। मोइन अली ने चौका लगा कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। हैदराबाद को तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मयंक मारकंडे ने लिए उन्होंने 2 विकेट लिए।

इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई की अब चार जीत के साथ 8 अंक ही।

SRH vs CSK मैच में बने कुल 7 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. IPL में 140+ पर स्ट्राइक के साथ 40 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी। कम से कम 10 पारियों के बाद

हाशिम अमला
डेवोन कॉनवे
रजत पाटीदार

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केएल राहुल के इस एक फैसले के दम पर लखनऊ टीम को मिली रोमांचक जीत, राजस्थान से जीता हुआ हुआ मुकाबला

2. टी20 में विकेटकीपर द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैच:

एमएस धोनी – 208
क्विंटन डी कॉक – 207
दिनेश कार्तिक – 205

3. आईपीएल 2023 में डेवोन कन्वे ने आज लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया।

4. सीएसके के गेंदबाजों ने अपने कोटे के 20 ओवर सिर्फ 94 मिनट में पूरे कर लिए। आईपीएल 2023 में एक टीम के लिए सबसे तेज।

5. CSK के लिए IPL में सबसे ज्यादा लगातार 50+ स्कोर:

फाफ डु प्लेसिस – 4 (2021)
ऋतुराज गायकवाड़ – 3 (2020)
डेवोन कॉनवे – 3 (2022)
डेवोन कॉनवे – 3 (2023)

6. एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। (कैच + स्टंपिंग + रन आउट)

7. डेवोन कॉनवे  ने आईपीएल में 500 रन पूरे किए। उनके ये रन केवल 13 पारियों में आए हैं।

ये भी पढ़ें- 3.80 करोड़ के बल्लेबाज ने डुबाई संजू सैमसन के टीम की लुटिया, फैंस ने ट्वीटर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया