Placeholder canvas

मैन ऑफ द मैच जीतने पर डेवोन कॉनवे के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मौजूदा सीजन बेहद ही रोमांचक दौर में है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच खेले गए एक मुकाबले धोनी की नेतृत्व में सीएसके की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हरा दिया है।

मुकाबले में अपनी टीम के लिए 83 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले डेवोन कन्वे ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने के बाद अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें :CSK vs RR: “धोनी के खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता..”, जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

तूफानी पारी खेलने के बाद डेवोन कन्वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं

मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,’आज रात जिस तरह से चीजें हुईं उससे बहुत खुश हूं। मैं पहले कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। एक समूह के रूप में हमारे लिए अच्छी जीत।

मेरा नुस्खा सरल है कोशिश करो और अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलो। जब मैं दबाव में होता हूं, तो बस कोशिश करें और प्रतिक्रिया दें और मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनें।’

बल्लेबाजी में जमकर मचाया था कहर

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 83 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए थे। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के दौरान 45 गेंदों पर छह चौके और 6 छक्के लगाकर 184 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। उधर, अजिंक्य रहाणे ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए अपनी टीम की खातिर 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 185 के स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ 37 रन कूटे थे।

अजिंक्य रहाणे के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे भी रंग में दिखाई। शिवम दुबे ने पर्नेल का शिकार बनने से पहले केवल 27 गेंदों पर 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर तकरीबन 192 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 52 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस एक फैसले के दम पर CSK को मिली रोमांचक जीत, RCB से जीता हुआ हुआ मुकाबला