पूर्व गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या के साथ इस खिलाड़ी पर उठाया सवाल, बोले- छाप छोड़ने में नाकाम हुए

टीम इंडिया को अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली एकतरफा हार का स्वाद चखने पड़ा था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिलीप जोशी ने अब टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की आलोचना की है।

उन्होंने आगे कहा कि यह दोनों खिलाड़ी अपने पिछले परफारमेंस के दम पर टीम में खेल रहे हैं। इसके साथ ही दिलीप जोशी ने इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने को कहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ी ने काफी निराश किया था। जहां एक तरफ भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने कंधे की चोट के चलते गेंदबाजी ही नहीं की थी।

पुराने प्रदर्शन के दम पर टीम में खेल रहे पंड्या और भुवी

BHUVI PAN DYA

स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में पूर्व गेंदबाज दिलीप दोषी ने कहा,’ यह सच कि कुछ खिलाड़ी अपनी पिछली प्रतिष्ठा के आधार पर खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं किया है। अश्विन को हर एक मैच में खेलना चाहिए क्योंकि वह इस वक्त दुनिया से सबसे बेहतरीन स्पिनर  हैं। आप उनको बाहर नहीं रख सकते।’  उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या में  कमाल की क्षमता है और उनको अपनी काबिलियत के मुताबिक निरंतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए।”

इन्हें खिलाया जाना चाहिए

ISHAN KISAN

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बारे में दिलीप जोशी बात करते हुए कहा क़ि वो 130 किमी प्रतिघंटे की गति से बॉलिंग करने के बावजूद विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे।

पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी ने शार्दुल ठाकुर को में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह मौजूदा समय में अपनी लय में हैं। दीपक चाहर को भी मौका मिलना चाहिए था। टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस में कुछ सालों से निरंतरता की कमी देखी गई लेकिन वो एक शानदार क्रिकेटर हैं उन्हें अपनी बॉलिंग में सुधार लाने की आवश्यकता है।

बड़ी पारी नही खेल पाये हैं पंड्या

HARDIK BAITING

गौरतलब है कि साल 2021 में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक कुल 9 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किये हैं। वहीँ दूसरी तरफ यदि हार्दिक पांड्या की बात करें तो हार्दिक अपनी चोट के कारण काफी लंबे अरसे से गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी निराश किया है।

हार्दिक पांड्या सात इनिंग्स खेलकर महज 107 रन ही बना पाए हैं। जिसमें 39 रन की नाबाद पारी उनकी सर्वोच्च रन की लिस्ट में शामिल हैं। आइल अलावा वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं।