Placeholder canvas

भारतीय परंपरा पूरी दुनिया में : डोनाल्ड ट्रम्प को भी आख़िर बोलना ही पड़ा –नमस्ते जी

New Delhi: कोरोना वाय’रस का कह’र से लोग कुछ इस तरह से ड’रे हुए हैं कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इससे एहति’यात बर;तते हुए दिखाई दिए। दरअसल हाल ही में वाशिगंटन के दौरे के लिए आयरलैंड के प्रधान मंत्री लियो वराडकर अमेरिका पहुंचे। जहां व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प ने लियो वराडकर का भारतीय परंपरा के साथ दोनों हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। ऐसा करते हुए ट्रम्प ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से ऐसा करना जरूरी है।

इतना ही नहीं अमेरिका प्रेजिडेंट ऑफिस ओवल हाउस में जब मीडिया ने दोनों से पूछा कि वो दोनों बिना हाथ मिलाए एक दूसरे को ‘हेलो’ कैसे विश करेंगे। इस सवाल के जवाब में भारतीय मूल के वराडकर और ट्रम्प ने एक दूसरे की ओर देखते हुए अपने जोड़े और नमस्ते किया। ट्रम्प ने जवाब में कहा कि-“मैं कुछ दिनों पहले ही भारत से वापस आया हूं…और वहां पर सब ऐसा ही करते हैं, मैने किसी से वहां पर हाथ नहीं मिलाया….वहां पर ये सब करना बहुत ही आसान है।” अपनी बात को पूरा करते हुए ट्रम्प ने एक फिर से अपने हाथों को जोड़ा और नमस्ते किया।

fghbvgh

इतना ही नहीं इस दौरान ट्रम्प ने भी जापानी तरीके से सिर झुकाकर भी अभिवादन करके दिखाया। अभिनंदन के इन दोनों तरीकों के लेकर उन्होंने कहा, ” मै भारत और जापान के लोग सिर झुकाकर हेलो करते है। ये अच्छा हैं लेकिन मुझे झुकने और नमस्ते करते हुए काफी अजीब सा फील हुआ। ये बहुत ही अजीब लगता हैं कि लोग आपके सामने से निकल जाए और बिना हाथ मिलाए आपको ‘हेलो’ कहे।”

बता दें कि दुनिया भर में कई स्वास्थ्य अधिकारियों ने हैंडशेक करने के खिलाफ चेतावनी दी है और लोगों को कोरोन वाय’रस के खिलाफ खुद को बचाने के लिए ‘लोगों से दूरी’ बनाए रखने के लिए कहा है। मालूम हो कि इस वक्त भारत समेत देश के कई हिस्से में कोरोना वाय’रस फै’ल चुका है। इसकी वजह से लोगों को कोरोना वायरस से कई तरह से एहतियात बरतने को कहा गया है।