Placeholder canvas

शिवराज सिंह बोले- भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हुआ जा’नले’वा ह’मला, गाड़ी पर बर’साए प’त्थर

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमा’सान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जा’नले’वा ह’मला हुआ है। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में का’नून व्य’वस्था की स्थिती पूरी तरह से ख’राब हो चुकी है। आम लोगों की सुर’क्षा तो छोड़िए, बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक सुर’क्षित नहीं है। यहां पर अरा’जत’कता फै’ली हुई है। उनकी गाड़ी पर प’त्थर बर’साए गए।

इसके अलावा लोग गाड़ी पर चढ़’ने लगे। उस दौरान बड़ी मु’श्किल से ड्राइवर गाड़ी को वहां से निकाला और जा’न ब’चाई।शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हुए जान’लेवा ह’म’ले की जां’च की मां’ग करती है।वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर नि’शाना सा’धते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पूर्ण रूप से ब’हुमत खो चुकी है। मैं मांग करता हूं शा’सन-प्रशा’सन से इसकी जां’च की जाए और जो ह’मले के दो’षी हैं उन्हें ब’ख्शा न जाए।

बता दें, लंबे समय तक कांग्रेस में रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंधिया को ललकार कर गल’ती की गई। इसके साथ ही सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान के काम की तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा शिवराज चौहान कभी ना थ’कने वाले सीएम रहे हैं।

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिघिंया ने आगे कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही इमो’शनल है।मैने जिस संगठन और परिवार में मैने अपने राजनीतिक जीवन के करीब 20 साल से ज्यादा समय बिताए। इसके अलावा मैने जिस पार्टी के लिए इतने साल तक मेहनत किए। मेरी इस मेहनत, लगन और संकल्प पर जो अब तक खर्च हुआ है। उन सभी चीजो को छोड़कर मैं खुद को आपके हवाले रखता हूं।मैं आपको बता देता हूं कि मैं बात कहते वक्त संकोच करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। अब शिवराज और सिंधिया दो नहीं एक ही हैं। मेरा लक्ष्य राज्य की जतना की प्यार और साथ पाना है।