Placeholder canvas

पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप, सूर्यकुमार यादव भी रहे नाकाम, 6वें नंबर के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही

दलीप ट्रॉफी के तहत वेस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। इसमें वेस्‍ट जोन की तरफ से कई धुरंधर बल्‍लेबाज खेल रहे हैं। इन दिग्गजों में पृथ्वी शॉ, चेतेश्‍वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान का नाम शामिल हैं।

बात अगर मुकाबले की करें तो वेस्ट जोन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम महज 220 रनों पर ही सिमट गई।

पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप

वेस्ट जोन की तरफ से बतौर सलामी बल्‍लेबाज पृथ्वी शॉ मैदान पर आए और 54 गेंद पर 26 रन ही बना सके और आउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ उनके दूसरे जोड़ीदार प्रियांक पांचाल तो उनसे भी पहले 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए, लेकिन वो भी महज 7 रन ही बना सके।

सरफराज खान ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सरफराज खान का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और वो अपना खाता भी नहीं खेला पाए, उन्‍होंने 12 गेंद जरूर खेली, लेकिन इस दौरान एक भी रन उनके बल्‍ले से नहीं आया।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

हालांकि वोस्ट जोन की तरफ से नंबर तीन पर खेलने आए चेतेश्‍वर पुजारा ने जरूर थोड़ा दम दिखाया और 50 से ज्‍यादा गेंदों का सामना किया, लेकिन गेंद के हिसाब से ज्‍यादा रन उनके खाते में नहीं जुड़े।

चेतेश्वर पुजारा ने 28 रनों की पारी खेली। वोस्ट जोन की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो अतीत सेठ रहे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए अतीत सेठ ने 129 गेंद का सामना करते हुए 74 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9चौके और 1 गगनचुंबी छक्का निकला।

सेंट्रल जोन में युवा खिलाड़ियों की भरमार

वेस्‍ट जोन की टीम से जहां इतने बड़े बड़े नाम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं जब सेंट्रल जोन की तरफ से ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव सौरव कुमार, शिवम मावी और आवेश खान के अलावा यश ठाकुर खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल की पलटी किस्मत, पहले टेस्ट और वनडे टीम में मिली जगह, अब टी20 में मचाएगा तबाही