पृथ्वी शॉ ने ठोकी धमाकेदार फिफ्टी, 24 साल के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट, सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लाॅप
पृथ्वी शॉ ने ठोकी धमाकेदार फिफ्टी, 24 साल के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट, सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लाॅप

साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच चल रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला खेला गया जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में पहली पारी में साउथ जोन की टीम ने 213 रन बनाए। इसके बाद जवाब में आयी वेस्ट जोन ने 146 रन बनाए। फिलहाल साउथ जोन की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।

पृथ्वी शॉ ने ठोकी धमाकेदार फिफ्टी

फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो 65 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप रहे।

एक तरफ जहां चेतेश्वर पुजारा 9 रन तो सूर्यकुमार यादव वेस्ट जोन की तरफ से साउथ जोन के खिलाफ 8 रन बनाए। वहीं सरफराजन खान ने भी फैंस को निराश किया और वो बिना खाता खोले आउट हो गए। वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में 146 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात

24 साल के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट

साउथ जोन की तरफ से विधवाथ कावेरप्पा ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 24 साल के युवा तेज गेंदबाज विधवाथ कावेरप्पाने अकेले ही वेस्ट जोन के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अगर उन्होंने अपना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखा तो आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया जा सकता है।

बात अगर साउथ जोन की बल्लेबाजी को लेकर करें तो साउथ जोन की तरफ से तिलक वर्मा ने 40 रन और कप्तान हनुमा विहारी ने 63 रन की अहम पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर 22 रन और साईं किशोर 5 रन बनाकर आउट हुए।

साउथ जोन और वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन:-

साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रिकी भुई, आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साइ किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाख, सचिन बेबी और वासुकि कौशिक।

वेस्ट जोन: प्रियांक पांचाल (कप्तान ), पृथ्वी शा, हार्विक देसाई, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव, अतीत सेठ, धर्मेंदसिंह जडेजा, चिंतन गाजा, अर्जन नागवासवाला और शम्स मुलानी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म, डेब्यू टेस्ट में यशस्वी का शतक, रोहित भी चमके, टीम इंडिया का स्कोर 312/2