Placeholder canvas

अभी-अभी: गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 5.8 की तीव्रता

इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच भारत के राज्य गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि कोरोना कहर के बीच पूरे गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इन भूकंप के झटके का रिक्टर स्केल 5.8 है। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप के झटके गुजरात के नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट राजकोट में महसूस किये गए हैं और इस भूकंप का केंद्र गुजरात के राजकोट से 122 किमी दूर उत्त र और पश्चिम में था। वहीं इन भूकंप के झटकों से लोगों में बीच अचानक से दहशत पैदा हो गयी है।

बताया जा रहा है कि गुजरात में महसूस किए गये झटके इतने तेज थे कि लोगों के घरों की सभी चीज़ें हिलने लगीं। वहीं जैसे ही लोगों को महसूस होने लगा कि भूकंप आया है तब लोग घरों से निकलर बाहर की तरफ जान बचाने के लिए भागे। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोकलॉजी के अनुसार यह भूकंप के झटके 8 बजे के करीब आया है। वहीं इस बीच भूकंप के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले शनिवार राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा हाल ही में दिल्लीक में भी 2.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किए गया था। देश की राजधानी दिल्ली में 2-3 महीनों में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अभी 10 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

वहीं पिछले 2-3 महीनों से देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है। वहीं कोरोना कहर के बीच आने वाले ये भूकंप के झटकों ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।