Placeholder canvas

Ashes Series 2023: बेन स्टोक्स की एक छोटी गलती पड़ी इंग्लैंड को भारी, ऑस्ट्रेलिया से हारा जीता हुआ रोमांचक मुकाबला

Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। इसी जीत से साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन दिए थे, हालांकि बेन स्टोक्स की तूफानी शतकीय पारी के बावजूद वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई और इस तरह इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

बेन स्टोक्स ने बल्ले से मचाया गदर

इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स 214 गेंदों पर 9 चौके और 9 छक्के लगाकर 155 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी आउट होते चले गए।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के साथी क्रिकेटर ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 146 के तूफानी स्ट्राइक से मचा रहा तबाही

बता दें, बेन स्टोक्स ने 56वें ओवर में अपनी धमाकेदार सेंचुरी पूरी की थी। इस दौरान उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से एक ओर में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर आ चुके हैं।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का ऐसा रहा है प्रदर्शन

एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 100.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 416 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 101.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 279 रन बनाए थे।

कंगारू टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने 66 रनों का योगदान दिया था। सेकंड इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 77 रन ख्वाजा के बल्ले से निकले थे। डेविड वॉर्नर ने 25 रन बनाए थे स्टीव स्मिथ ने 34 रनों का योगदान दिया था।

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मिचेल स्टार्क और पैटकमिंस ने लिए हैं। वहीं जोश हेजलवुड के खाते में भी 3 विकेट गया है।

जबकि ट्रेविस हेड चार और गेंदबाजी करके 23 रन खर्च कर चुके हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। दूसरी तरफ 11 ओवर गेंदबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन भी 63 रन खर्च करने के बाद भी एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं।

बेन स्टोक्स की एक छोटी गलती पड़ी इंग्लैंड को भारी

जब बेन स्टोक्स इंग्लैंड को जीत के मुहाने पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे थो तो वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को दे दिए। बड़े ही कम रनों के अंतर पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को जिस वक्त एक आसान जीत बेन स्टोक्स दिला सकते थे। उसी समय उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

इतना ही नहीं इंग्लैंड को उसके बाद कोई और बल्लेबाज भी ज्यादा टिक नहीं सका और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, अकेले दम पर दिला सकते हैं टीम इंडिया को ट्राॅफी