Placeholder canvas

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, 70 साल की उम्र में हुआ नि’धन

कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर शायर राहत इंदौरी का निध’न हो गया है। मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन मंगलवार को दिल का दौ’रा पड़ने से हुआ है। उनका निधन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के अरविंदो अस्तपाल में हुआ। जहां पर उनका कोरोना का इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, राहत इंदौरी को 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वो कोरोना  वायरस से संक्रमित थे और अरविंदो अस्तपाल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था वहीं राहत इंदौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके बेटे सतलज ने दी साथ ही राहत इंदौरी ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी ट्वीट करके दी थी।

राहत इंदौरी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’

राहत इंदौरी मशहूर शायर थे और सभी लोग उनकी शायरी के फैन थे। वे बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते थे साथ ही कई सारी जगहों पर शायरी के प्रोग्राम भी करते थे। आपको बता दें, इस कोरोना वायरस में भारत में अभी तक 45 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।