Placeholder canvas

CSK vs RCB: ‘फ्लॉवर नहीं फायर है मै’…8 छक्के जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए शिवम दूबे

आईपीएल 2022 के आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए हैं।

8 छक्के की मदद से शिवम दूबे (Shivam Dube) ने खेली तूफानी पारी

6

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से राॅबिन उथप्पा के अलावा जिस बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। वो शिवम दूबे रहे। शिवम दूबे (Shivam Dube) ने 206 के स्ट्राइक रेट से 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

वहीं रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के जमाए। रॉबिन उथप्पा ने शिवम दूबे (Shivam Dube) के साथ मिलकर 74 गेंद में 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। ऐसे में अब आरसीबी को जीत के लिए 217 का टारगेट मिला है।

आखिरी ओवर में धोनी ने दी थी शिवम दूबे (Shivam Dube) को खास सलाह

Shivam Dube

शिवम दूबे (Shivam Dube) जब आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर पर उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी थे। मैच की पारी के ब्रेक के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने उन्हें आखिरी ओवर में क्या सलाह दी। इस पर शिवम दूबे (Shivam Dube) ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि शांत रहो और आराम से गेंद को देखते रहो।’

मिड इनिंग के दौरान शिवम दूबे (Shivam Dube) ने आगे कहा कि, “मैंने मैच के दौरान सब कुछ सिंपल रखने की कोशिश की,ज्यादा कुछ खास करने की कोशिश नहीं की। मैं इस मैदान का आदी हूं, इसलिए मैंने अपनी बल्लेबाजी में अनुशासित रहने की कोशिश की।”

8 छक्के की मदद से 95 रन बनाने बाद सोशल मीडिया पर छा गए शिवम दूबे (Shivam Dube), जानिए किसने क्या कहा

ये रही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: 95 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद शिवम दुबे ने बताया, आखिरी ओवर में क्या मिली थी धोनी से सलाह