Placeholder canvas

‘मेरी तरफ मत देखिए मै आपकी कोई मदद नहीं कर सकता…’ कोहली के आउट देने पर अंपायर हुए ट्रोल

भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी की है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड और भारत के खेले जाने वाली दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम के साथ जुड़े हैं। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

आपको बता दें कि मुकाबला बारिश के चलते आउटफील्ड गीली हो जाने के कारण तकरीबन ढाई घंटे के विलंब से शुरू हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं।

विराट कोहली हालांकि अंपायर द्वारा गलत आउट दिए जाने के कारण मुकाबले की पहली इनिंग में नाकाम साबित हुए हैं। कोहली 4 गेंदों का सामना करके बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। एजाज पटेल की गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई इसके बाद मैदानी अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया।

काम ना आया डीआरएस

विराट कोहली

मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को यकीन था कि गेंद पहले उनके बल्ले से टकराई है उसके बाद पैड से लगी है। इसलिए विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। मगर थर्ड अंपायर ने भी विराट के पक्ष में निर्णय न देकर न्यूजीलैंड की झोली खुशियों से भर दी और विराट कोहली को आउट दे दिया।

कोहली के विकेट के अलावा न्यूजीलैंड टीम के भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर एजाज पटेल के द्वारा दिए झटके से भारतीय टीम पहले दिन संघर्ष करते हुए नजर आई है। कोहली के अलावा एजाज पटेल ने सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। शुभ्मन गिल ने आउट होने से पहले 71 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की पारी खेली।

थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा

मुकाबले में थर्ड अंपायरिंग का जिम्मा संभाल रहे वीरेंद्र शर्मा के इस निर्णय के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा तमाम भारतीय फैंस नाराज दिखाई दिए। थर्ड अंपायर बीएन शर्मा द्वारा दिए गए इस निर्णय पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई। टीम इंडिया के फैंस ने थर्ड अंपायर को निशाना बनाते हुए अपनी भड़ास निकाली।

आप भी देखिए विराट कोहली के आउट होने पर किसने क्या कहा

भारत ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 221 रन

मयंक अग्रवाल

गौरतलब है कि पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने 68 ओवर 3 गेंदों में 4 विकेट खोकर 221 रन स्कोर बोर्ड में लगा दिए हैं। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 246 गेंद खेलते हुए 14 चौकों और 4  छक्कों की मदद से 120 रन की शानदार नाबाद पारी खेली है। जबकि उनके साथी ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 71 गेंदों पर 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे।

अपनी छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया था। मयंक अग्रवाल के साथ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 53 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पुजारा, रहाणे या अय्यर? विराट कोहली के आने पर किसी एक को देनी होगी कुर्बानी