Placeholder canvas

क्या रहाणे और ईशांत को बाहर करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने खेला बड़ा गेम? जानिए क्यों उठ रहे सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की वापसी होने के साथ ही कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे टीम से बाहर हो गए हैं इतना ही नहीं उनके साथ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को भी अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया है।

इसके बाद अटकलें जोर पकड़ने लगी है कि आखिर क्या सच में भारतीय टीम प्रबंधन ने रहाणे और इशांत शर्मा को सहज तरीके से टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चोट का बहाना बनाया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने ऑफीशियली अनाउंसमेंट करते हुए यह जानकारी दी कि दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मुकाबले में रहाणे, इशांत शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा अलग-अलग तरह की चोटों के चलते मैदान पर नहीं दिखाई देंगे।

रहाणे को बाहर करने की वजह बनी हैमस्ट्रिंग?

rahane..5

बीसीसीआई ने इन तीनों को बाहर करने का कारण बताते हुए कहा है कि रहाणे मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस मुकाबले में नहीं उतरेंगे। उन्हें कानपुर टेस्ट के दौरान आखिरी दिन फील्डिंग के समय चोट लग गई थी। रहाणे अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। ऐसे में वह मुंबई टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

दूसरी तरफ गौर करने वाली बात यह है कि कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन यानी कि 29 नवंबर को कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे रहाणे पूरे दिन 90 ओवर तक फील्डिंग करते हुए मैदान पर दिखाई दिए थे। जब की मांसपेशियों में खिंचाव की चोट में काफी दर्द महसूस होता है। मगर बीसीसीआई ने रहाणे को दूसरे मुकाबले से बाहर रखा है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तीन बड़े भारतीय खिलाड़ी

सीटी स्कैन की रिपोर्ट मिल जाती है तत्काल

समाचार एजेंसी पीटीआई एक स्टेट लेवल की टीम के फिजियो से हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बारे में बातचीत किया तो फिजियो ने जवाब देते हुए कहा, ” हैमस्ट्रिंग खिंचाव चोट के स्तर पर निर्भर करता है और यदि या पहले स्तर पर है। तो आप को कम से कम 2 हफ्ते के रेस्ट की जरूरत होती है।मगर यदि यह चोट दूसरे लेवल की है तो इसके लिए कम से कम 4 से 5 हफ्ते की आराम की जरूरत होती है। इस चोट से निजात पाने के लिए खिलाड़ी को आराम करने की जरूरत होती है।”

क्या फिर से टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे इशांत शर्मा

ishant sharma in test teem ..2

जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी मौजूदा दौर में अच्छे फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं ऐसे में उन्होंने कानपुर टेस्ट में चोट भी खाई थी। उनकी छोटी उंगली में लगी थी। ऐसी चोटों के लिए होने वाला सिटी स्कैन या फिर एमआरआई रिपोर्ट तत्काल मिल जाती है। मगर इशांत शर्मा के बारे में मुकाबले से ठीक पहले कहा गया कि वह इस मुकाबले में नहीं उतर रहे हैं।

इशांत शर्मा फिट भी हो जाते हैं। और दोबारा टीम में शामिल होते हैं। किसान शर्मा मोहम्मद शमी उमेश यादव मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में अंतिम 11 में जगह बना पाएंगे। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। फिलहाल यह देखने वाली बात है कि रहाणे और ईशान शर्मा को भारतीय टीम ने बड़े ही सम्मानजनक तरीके से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। क्या अब आगे ऐसे ही चलता रहेगा।