Placeholder canvas

IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, दिनेश कार्तिक को किया बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। जहां पर टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

टीम इंडिया अब तक सिर्फ एक बार यानी कि साल 2007 का ही विश्व कप अपने नाम कर पाई है। उस दौरान टीम की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में थी जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे बड़े खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा थे। जिन्होंने अपने बल्ले के दम पर टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था।

अब जब भारतीय टीम मौजूदा समय में विश्व कप में शिरकत कर रही है तो टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जी न्यूज के एक यूट्यूब शो में बात करते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चा की है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होने चाहिए ऐसे गेंदबाज

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज Gautam Gambhir का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नई गेंद से बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है।

ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना बिल्कुल तय है। दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट को भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुनना होगा। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद। वहीं, बतौर स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल

हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज Gautam Gambhir ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा कि वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए देखना पसंद करेंगे। जबकि गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को शामिल करने की बात कही है। उनका साफ तौर पर मानना है कि किसी भी खिलाड़ी को कुछ गेंदों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा के साथ KL Rahul करेंगे पारी की शुरुआत

पूर्व ओपनर Gautam Gambhir ने टीम इंडिया की बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल Rahul पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली क्रीज पर आएंगे। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को रखा गया है।

इस बार का टूर्नामेंट जीत सकती है टीम इंडिया

Gautam Gambhir ने कहा कि इस बार भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला सिर्फ एक पड़ाव है और भारतीय टीम की नजर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने पर लगी हुई हैं। किसी भी देश को आप तरीके से तब जवाब देते हैं जब आप चमचमाती ट्रॉफी को अपने देशवासियों के लिए जीतते हैं।

Gautam Gambhir की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लंबे अरसे बाद शतक लगाने पर गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान