Placeholder canvas

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी न्यूजीलैंड, कप्तान विलियमसन इन खिलाड़ियों को दे सकते मौका

AUS vs NZ: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफाइंग राउंड का समापन हो चुका है। ऐसे में अब आज यानी कि 22 अक्टूबर से टूर्नामेंट में सुपर12 चरण के मुकाबलों की शुरुआत हो रही है।

पहला मुकाबला मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे को पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

आपको बताते चलें कि कीवी टीम अभी तक एक बार भी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में कीवी टीम में मेजबानों कों हराकर अपने सफर की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ अपने घर में खेल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू दर्शकों के सामने कीवी टीम को चित करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

इन खिलाड़ियों के कंधे पर होगा कीवी टीम को उम्दा शुरुआत दिलाने भार (AUS vs NZ)

न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल मार्टिन गुप्टिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए डिवॉन कन्वे को कप्तान विलियमसन क्रीज पर भेजेंगे।

आपको बताते चलें कि मार्टिन गुप्टिल पिछले पांच मैचों से लगातार फ्लाप हो रहे हैं। अगर बात करें T20 विश्व कप की तो उन्होंने टी-20 विश्व कप में अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं। अगर उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने 93 रन सर्वाधिक स्कोर के तौर पर बनाए हैं। डिवॉन कन्वे ने पिछले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछली पांच इनिंग में 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार 30 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसे में कप्तान विलियमसन इस खिलाड़ी पर अधिक भरोसा जता रहे हैं। ये खिलाड़ी अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 129 रन बना चुका है।

ये खिलाड़ी देंगे मध्यक्रम को मजबूती (AUS vs NZ)

आज के मुकाबले पर नंबर 3 पर कप्तान विलियमसन बल्लेबाजी करते देखे जा सकते। वे दुनिया के बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 मैच खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने 521 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम के कप्तान केन विलियमसन फिलिप्स पर भरोसा जता सकते हैं। यह खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में शतक भी लगा चुका है। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान एक शतक और 6 अर्धशतक लगाने के साथ 145 के अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है।

उनके बाल नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जिम्मी नीशम आ सकते हैं। यह बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने अब तक T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 635 रन बनाने के साथ 25 विकेट भी झटके हैं।

ये होंगे ऑलराउंडर

मिचेल संटनर और माइकल ब्रेसवेल दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए उपयोगी है। दोनों गेंदबाज लोअर ऑर्डर में टीम की जरूरत के अनुसार रन बना सकते हैं। और मध्य ओवरों में विकेट निकालने की भी क्षमता इन दोनों गेंदबाजों के अंदर है। ब्रेसवेल अब तक 13 मुकाबले खेलकर 17 विकेट जबकि मिचेल सैंटनर 73 मैच खेलकर 80 विकेट हासिल कर चुके हैं।

टिम साउदी, ट्रेंट बौल्ट के ईश सोढ़ी गेंदबाजी को देंगे धार

आज के मुकाबले में जब न्यूजीलैंड मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के कंधों पर अपनी टीम को मुकाबला जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। बोर्ड के अंदर विकेट लेने के साथ साथ किफायती गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। ट्रेंट बोल्ट अब तक न्यूजीलैंड के लिए 50 मुकाबले खेलकर 66 विकेट ले चुके हैं।

वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के नाम पर 9 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं। दूसरी तरफ प्लेइंग इलेवन में तिम साउदी को भी जगह मिल सकती है। तिम साउदी अब तक 122 विकेट ले चुके हैं। खिलाड़ी का अनुभव न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में काफी काम आने वाला है।

दूसरी तरफ स्पिन अटैक के तौर पर टीम में ईश सोढ़ी जगह बना सकती हैं। विश्व कप में अब तक उनके नाम पर 12 मैच में 19 विकेट दर्ज हैं। ऐसे ही में यह गेंदबाज साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकता है।

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

मार्टिन गप्टिल, डेवोन कांवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, जिमी निशम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम सोउदी, इश सोढ़ी, एडम मिल्ने।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल